A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उनकी पत्नी के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

मुंगेर बिहार

मुंगेर बिहार मुंगेर सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व ब्रह्मर्षि समाज के वरिष्ठ सदस्य अभय पुर निवासी विश्वनाथ सिंह के निधन पर ब्रह्म ऋषि समाज के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि देते हुए समाज के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार पति और पत्नी का साथ जन्मों तक जो गठबंधन है वही गठबंधन यहां भी पत्नी के मृत्यु के उपरांत पति ने भी अपना शरीर का त्याग कर दिया। ब्रह्मर्षि समाज के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि उनका निधन समाज एवं कानून के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। ब्रह्म ऋषि समाज के संस्थापक महासचिव श्री अशोक शंकर सिंह ने कहा कि उनके निधन की दुखद समाचार से गहरा दुख पहुंचा है वह एक मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व वाले इंसान थे।ब्रह्मर्षि समाज के युवा नेता व अधिवक्ता प्रणव कुमार ने कहा की ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी और उनकी धर्मपत्नी की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं अपने श्री चरणों में स्थान दें ब्रह्मर्षि समाज उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने के साथ उन्हें शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित करता है। इस मौके पर सदस्य मणि शंकर भोलू, त्रिपुरारी चौधरी, पंकज कुमार शांडिल्य, पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मोहन प्रसाद सिंह आदि अन्य समाज के वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!