A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगुजरातसूरत

सुरत के चोर्यासी के वांझ गांव मे छे गांव के सडकका भूमिपूजन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अशोक पटेल वांझ

वांझ गांव में छे गांवों के सड़क विकास कार्य का भूमिपूजन

आज दिनांक 19/12/2025 को चोर्यासी तालुका के वांझ गांव में चोर्यासी के विधायक श्री संदीपभाई देसाई तथा बारडोली के विधायक श्री ईश्वरभाई परमार की संयुक्त सहभागिता से वांझ, वकताणा, देवध, देलाडवा,बोणंद एवं सणीयाकणदे गांवों के सड़क विकास कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर संबंधित सभी गांवों के सरपंचश्री, पंचायत सदस्य, बड़ी संख्या में ग्रामजन, बूथ स्तर के कार्यकर्ता, संगठन के पदाधिकारी तथा सूडा, तालुका और जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इन सड़क विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा किसानों, विद्यार्थियों और व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। चोर्यासी क्षेत्र में विधायक श्री संदीपभाई देसाई की लोकप्रियता और मजबूत पहचान के कारण आसपास के गांवों के लोगों में विशेष उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली, जिससे पूरा कार्यक्रम उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!