
देवबंद:- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया । जहां नगर देवबंद में जिला महामंत्री डॉ पवन सवाई जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग जी नगर महामंत्री राममोहन सैनी । महामंत्री राजेश अनेजा जी वह नगर उपाध्यक्ष आलोक कुमार खटीक जी के नेतृत्व में साफ सफाई की गई वहीं महापुरुषों को माल्यार्पण कर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की बधाई दी आज ।देश नई दिशा वह प्रगति की राह का मार्ग परस्त कर रहा है । ।इसके लिए सभी देशवासियों में गौरव की अनुभूति हुई है।ये सब आप ही की दूर गामी सोच का नतीजा हे ।के आज नया भारत मजबूत वह आत्मनिर्भर भारत विश्व पटल पर उभर कर आया है। आपको इन देशवासियों की और से जन्मदिन पर बारम्बार हार्दिक शुभकामनाएं 🎉🎉






