
ममता चौहान जिला संवाददाता
हरिद्वार: प्रेम नगर आश्रम में हुआ तीन दिवसीय आयुर्वेद कुंभ का आयोजन
देव भूमि हरिद्वार उत्तराखंड एक पवित्र धार्मिक नगरी है जहां धर्म सनातन और आध्यात्मिकता का संगम आपको देखने को मिलता है। आयुर्वेद का प्राचीन समय से ही जीवन शैली को सर्वोत्तम और स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाने में उपयोग होता रहा है। प्राचीन समय में आयुर्वेद संबंधी चिकित्साएं और औषधीयो का उपयोग स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए और रोग को दूर करने के लिए होता था ।गंभीर से गंभीर बीमारी का निवारण आयुर्वेद में समाहित है लेकिन पाश्चात्य सभ्यता और वर्तमान में आयुर्वेद का जो उपयोगिता है वह और भी ज्यादा निखर कर आ रही है क्यों की अब एलोपैथिक दवाइयों का जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है वह भी देखने को मिल रहा है लेकिन समय रहते अगर स्वास्थ्य का और रोग का निदान हो जाए तो आयुर्वेद सर्वोत्तम है आयुर्वेद में चिकित्सा की विभिन्न प्रणालिया है जैसे पंच कर्म चिकित्सा, रक्त चिकित्सा आदि ।
प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय आयुर्वेद कुंभ का आयोजन किया गया है ।आयुर्वेद वेदों का महाकुंभ जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन और आयुर्वेदिक कल्याण पर आधारित प्रदर्शनियां आयोजित की गई है ।
2021 में आयुर्वेद कुंभ का आयोजन अयोध्या में किया गया और 2023 में हरिद्वार में ,एक बार फिर 2025 में इस आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन अब प्रेम नगर आश्रम में हुआ है। जिसमें 200 से ज्यादा प्रदर्शनियां हैं रक्त चिकित्सा के बारे में एक सम्मेलन भी आयोजित हो रहा है।
आपको साथ ही बता दें कि इस महाकुंभ में स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच निशुल्क रूप से की जा रही हैं और रक्त चिकित्सा और कैंसर संबंधी सभी जांच भी यहां उपलब्ध है।
अतः आप इस महाकुंभ का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें अपने स्वास्थ्य की जांच कराये और साथ ही आयुर्वेद के बारे में जाने उसके लाभों को जाने और आयुर्वेद में निहित जड़ी बूटियां उनको जाने ।आपको बताना चाहेंगे रक्त चिकित्सा एक विशिष्ट और शक्तिशाली शाखा है आयुर्वेद की ,जो धातु और खनिजों और जड़ी बूटियां से बनी औषधीयो के माध्यम से रोगों का उपचार करती है जिसमें पारा और गंधक का विशेष प्रयोग होता है आयुर्वेद का एक बड़ा सम्मेलन कैंसर पर भी आयोजित हो रहा है ।और व्यापक रूप से इस महाकुंभ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है सभी स्वास्थ्य संबंधी जांच यहां पर कि जाएंगी और साथ ही आपके जीवन शैली को उत्तम बनाने के तरीके, उपाय भी बताए जाएंगे। अतः आप सभी इस तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ में आकर आयुर्वेद से रूबरू हो और आयुर्वेद के लाभो को और उसकी महत्व को समझें ।
जल्द से जल्द प्रेम नगर आश्रम में पहुंचकर इस आयुर्वेद महाकुंभ का लाभ उठाएं 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक इस महाकुंभ का आयोजन प्रेम नगर आश्रम में हो रहा है सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 तक।











