
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट की दबंगई: एक किस्त लेट होने पर मजदूर से छीनी बाइक, एसपी से लगाई गुहार।।
04 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
संतकबीरनगर ।। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चगेरामंगेरा गांव में निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की दबंगई का मामला सामने आया है। गांव निवासी मजदूर इंद्रसेन ने गुरुवार दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी सिर्फ एक किस्त बकाया थी, लेकिन इसके बावजूद रिकवरी एजेंट ने जबरन मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीन ली।
पीड़ित इंद्रसेन के अनुसार, रिकवरी एजेंट ने गांव के बाहर रास्ते में रोककर पहले गाली-गलौज की, फिर धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए उसकी बाइक उठाकर ले गया। इंद्रसेन का कहना है कि एजेंट ने गंभीर धमकियां भी दीं, जिससे वह दहशत में है और घर से बाहर निकलने में भी डर लग रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खलीलाबाद थाना प्रभारी को तत्काल जांच शुरू करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने न्याय और सुरक्षा की मांग की है।





















