

अंडे की दुकान की आड़ में अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश एक गिरफतार
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार के दाईगंज मोहल्ला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडा बेचने की आड़ में अवैध शराब बिक्री कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 8 पीस ब्लू लाइम देसी शराब और 1 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान भीम पासी, पिता विश्वनाथ पासी, निवासी दाईगंज मोहल्ला, चैनपुर के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना पर त्वरित छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दाईगंज मोहल्ले में एक व्यक्ति अंडा बेचने की दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गया, जिसके बाद उसे पकड़कर पूछताछ की गई।
दुकान और मड़ई से शराब बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी की दुकान से 8 पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद हुई। वहीं, पास ही स्थित एक अन्य मड़ई (झोपड़ी) की तलाशी लेने पर स्प्राइट की हरे रंग की प्लास्टिक बोतल में भरी 1 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गई।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के निर्माण और बिक्री की बात स्वीकार की। उसने बताया कि महुआ शराब वह स्थानीय स्तर पर स्वयं बनाता था, जबकि ब्लू लाइम देसी शराब उत्तर प्रदेश से लाकर यहां बिक्री करता था।
कानूनी कार्रवाई जारी
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)




