
रांची:डी.ए.वी.शिक्षा दीप स्कूल हेहल शाखा मे वार्षिकोत्सव समारोह *जेनेसिस* विद्यालय के निदेशक शिवनंदन पाठक के अध्यक्षता मे हर्षौल्लास के साथ संपन्न हुआ जो विद्यार्थियों की प्रतिभा,शिक्षकों की मेहनत और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का उत्कृष्ट जीता जागता उदाहरण रहा।
इस गरिमामयी कार्यक्रम मे
मुख्य अतिथि डॉ.भूपेश कुमार

*”रागी मैन”* एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी,संरक्षक ब्रजेश कुमार पाठक,छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच(यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप)के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा विद्यालय के निदेशक मंडली के अविनाश गौरव,पीआरओ कुणाल कौशल,वात्सल्य किड्स स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।
विद्यालय के दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, अनुशासनप्रिय एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शक प्राचार्य आनंद कुमार एवं छात्र छात्राएं ने सभी अतिथियों का पारंपरिक ढंग से अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर भव्यरूप से स्वागत किया।अतिथियों द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ के बाद किसलय कुमार गुलशन के निर्देशन मे

विद्यार्थियों ने नृत्य,संगीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का सशक्त एवं प्रभावशाली संचालन ईशा भारद्वाज एवं धन्यवाद ज्ञापित आनंद कुमार द्वारा किया गया।
अपने संबोधन मे मुख्यरूप डॉ.भूपेश कुमार उर्फ रागी मैन ने कार्यक्रम की सराहना किए और विद्यालय परिवार को नव वर्ष की शुभामनाएं दिए।निदेशक मंडली के अविनाश गौरव ने कहा यह कार्यक्रम प्रतिभा,संस्कृति और सम्मान का भव्य संगम है वहीं शिव किशोर शर्मा ने कहा इस विद्यालय के महान गुरुजनों द्वारा किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान भी दी जा रही है जिससे बच्चों को संस्कारी ज्ञान भी प्राप्त हो रही है जो एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व उत्कृष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी अंजलि,तेजस,आशु, नेहा,पिहू,सुप्रिया,सोनम,जानवी, उत्कर्ष,रितिका गोलू एवं
विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ समर्पित शिक्षक ईशा भारद्वाज,सुग्गी मेहता,रीना कुमारी,सीमा मिश्रा,रविता कुमारी,चेतना उपाध्याय,गौरव कुमार झा को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से विद्यालय के अध्यक्ष राजेश कुमार,कुणाल स्वर्णकार, राजीव रंजन मिश्रा,रीना खलखो, श्वेता सिंह एवं स्कूल के अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। संस्थापिका नीलम देवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यह ‘जेनेसिस’ समारोह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा,शिक्षकों की निष्ठा,विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपरा को प्रभावशाली रूप से उजागर किया।
आनंद कुमार (प्राचार्य)
हेल्पलाइन नंबर:
6207862869








