मुरैना जिले की जोरा तहसील में सदर बाजार श्री कृष्ण मंदिर रोड हनुमान चौराहा जोरा में रूई धुनने का काम खुलेआम बीच बाजार में चल रहा है
श्री कृष्ण मंदिर रोड हनुमान चौराहा जोरा में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को अस्थमा होने का खतरा बना हुआ है प्रशासन और नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है जो की यह काम बीच बाजार में ईन लीगल है यह काम करने वाले मालिक का नाम है गंगा विशन जैन ऑयल मिल जोरा में 15 , 20 सालों से लगातार चल रहा है अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है