दरभंगाबिहार

अहिल्या गौतम महोत्सव 2026 की तैयारियां, डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अहिल्या गौतम महोत्सव 2026 09-11 जनवरी तक दरभंगा में होगा, डीएम की अध्यक्षता में बैठक में तय हुई भव्य सांस्कृतिक तैयारियां।

दरभंगा, 20 दिसंबर 2025: जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में अहिल्या गौतम महोत्सव 2025 को लेकर अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का महोत्सव भव्य एवं अभूतपूर्व होगा और आम जनता की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में यह तय किया गया कि महोत्सव में मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहर, महापुरुषों का योगदान, पर्यटन स्थल, पारंपरिक कला एवं लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और अन्य आकर्षक आयोजनों के माध्यम से जनसाधारण को मिथिला की समग्र सांस्कृतिक अनुभूति दी जाएगी।

भव्यता और आयोजन की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम 09 जनवरी से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। इस दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। कलाकारों के चयन हेतु अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, एडीएम राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह महोत्सव मिथिला की संस्कृति और इतिहास को नए आयाम पर प्रस्तुत करने का मंच बनेगा और जनमानस को मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक अनुभव भी प्रदान करेगा।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!