
पुरदिलनगर के जलेसर रोड स्थित बिजली घर के कैशियर अशोक कुमार (53) की अचानक कुर्सी से गिरकर मौत हो गई। रविवार की दोपहर लगभग एक बजे मूंगफली खाते वक्त अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया था।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार कैशियर के रूप में कार्यरत थे। माह के अंत में ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्ति के लिए रविवार को भी बिजली घर में
अशोक कुमार फाइल फोटो।
कामकाज हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे बाजार से मूंगफली लाए थे। कुर्सी पर बैठकर मूंगफली खा रहे थे। मूंगफली खाते-खाते अचानक वह कुर्सी से गिर पड़े।
तत्काल उनको सिकंदराराऊ स्थित सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे मूल रूप से अलीगढ़ के रहने
सिंकदराराऊ सीएचसी लाने पर किया मृत घोषित
पुरदिलनगर में न पीएचसी, न सीएचसी
सिकंदराराऊ। पुरदिलनगर में न तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। काफी समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह की तलाश की जा रही थी, जगह भी मिल गई तो निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। इलाज का कोई जरिया न होने के कारण लोगों को जरा सी परेशानी होने पर सिकंदराराऊ और जलेसर तक दौड़ना पड़ रहा है। कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होता तो शायद तत्काल इलाज से अशोक की जान बच सकती थी। संवाद
वाले थे, रोजाना ड्यूटी करने अलीगढ़ से पुरदिलनगर तक आते-जाते थे।
सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. राज वर्मा ने बताया कि जिस समय उनको इमरजेंसी में लाया गया था, उस वक्त तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
एक माह में 17 की गई जान
हाथरस। तापमान में गिरावट व बढ़ती गलन हृदय रोगियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। एक माह में अब तक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह उनकी संख्या है, जिन्हें सरकारी अस्पतालों तक लाया गया। ठंड से बचने व दवा लेने में लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। बुजुर्ग व दिल के मरीजों के लिए अधिक खतरा है।
चिकित्सक डॉ. एसके राजू ने बताया कि ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए हृदय को अत्यधिक मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में रक्त वाहिकाओं में सिकुड़न से हृदय को क्षमता से कहीं अधिक कार्य करना पड़ता है।
धमनियों में रुनावट व तेज धड़कन हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाती हैं। लोगों की अचानक हो रही मौतों का यह भी एक बड़ा कारण है। डा. राजू ने ठंड से बचाव, नियमित व्यायाम करने तथा समय से दवाएं लेने की सलाह दी है।
18 दिसंबर को प्रतापगढ़ के श्यामलाल यादव (39) सलेमपुर बॉटलिंग प्लांट में ट्रक में ही बैठे रह गए थे। चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट
हार्ट अटैक से वृद्ध की मौत
सादाबाद। बढ़ती सर्दी के बीच अब हार्ट अटैक से मौत होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। रविवार की सुबह हार्ट अटैक आने से गांव दगसह निवासी गिर्राज सिंह (82) की मौत हो गई। रविवार की सुबह उठे तो उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी
अटैक स उनकी मौत हुई थी। वहीं के सादाबाद के गांव समदपुर में रामबेटी मा (55) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। 16 दिसंबर को हसायन के गांव सीधामई निवासी राजेंद्र सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
15 दिसंबर को देर रात सिकंदराराऊ के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी शानू (35) की हार्ट अटैक से मौत हुई। मुरसान के गांव कोटा में 11 दिसंबर को कुंवरपाल (35) की अचानक मृत्यु हो गई थी। 19 दिसंबर को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सीने में दर्द उठने के बाद दिलेर सिंह (65) निवासी लाड़पुर, हाथरस जंक्शन की मौत हो गई थी। संवाद






