
<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/09/20250907_112531-1-1024×951.jpg" alt="" width="1024" height="951" class="alignnone size-large wp-image-571296"
+++++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज +++++++++
मंगलवार 09 सितंबर 2025-: गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला कांग्रेस महामंत्री पुष्पराज सिंह ने जिला कलेक्टर जी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें जिले के स्कूल कॉलेज , पंचायत भवन में आधार कैम्प लगवाने की मांग की है। मालूम हो कि गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को जिला बने पांच वर्ष पूरे होने को हैं। जिला बनने के बाद भी जिले के अधिकांश नागरिकों के आधार कार्ड में अभी भी बिलासपुर जिला ही अंकित है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को शासकीय योजनाओं, बैंकिंग कार्यों, पासपोर्ट आदि के लिए परेशानी होती है। शासकीय कार्यों के कागजी कार्यवाही के समय पर जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही लिखवाना पड़ता है, जबकि जिले के अधिकांश आधार कार्डों मे अभी भी बिलासपुर ही अंकित है। जिससे शासकीय कार्यों के दौरान नागरिकों को परेशानी होती है। आधार कार्ड में सुधार के लिए क्षेत्र के आम नागरिकों को बार-बार च्वाइस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। क्षेत्र में रहने वाले दूर दराज के ग्रामीणों को इसके लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ता है। यदि दो से तीन बार आधार सुधरवाना पड़ा तो इसके लिए पांच सौ लेकर सात सौ रूपय तक खर्च वहन करना पड़ता है। क्षेत्र के इसी समस्या को देखते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री ने कलेक्टर जी से आधार कैम्प लगाने की मांग की है। आशा है इस पर क्षेत्रीय प्रशासन अवश्य ही ध्यान देगा।



