A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

*धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी*

*धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी*

*धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी*

तिलक राम पटेल/ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज समृद्ध भारत अख़बार

*पिथौरा तहसील में 50 क्विंटल धान एवं एक वाहन जप्त*

 

22 नवम्बर 25//जिला महासमुंद में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु संयुक्त टीम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज पिथौरा तहसील में एसडीएम श्री बजरंग वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।

 

कार्रवाई के दौरान श्री अरुण अग्रवाल, निवासी मुढ़ीपार से

धान 75 पैकेट ,मात्रा लगभग 30 क्विंटल अवैध परिवहन करते पाया गया। इसी तरह भोजराम पटेल,निवासी मुढ़ीपार द्वारा धान 50 पैकेट,मात्रा लगभग 20 क्विंटल का अवैध भंडारण पाया गया। जिसे जप्त किया गया। इसके साथ ही वाहन मेटडोर को भी जप्त कर थाना पिथौरा में सुपुर्द किया गया है।

प्रशासन ने कहा है कि जिले में धान की अवैध खरीदी-बिक्री, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए आगे भी सघन कार्रवाई जारी रहेगी। किसानों के हितों की रक्षा हेतु आवश्यक कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!