A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

वाराणसी : नबी की पैदाइश की खुशी में होगी सजावट, निकलेगा जुलूस

नबी की पैदाइश की खुशी में मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी इस बार भी खूबसूरत सजावट कराएगी और पूर्व संध्या पर जुलूस निकलेगा। जुलूस के बाद नातिया कलाम का मुकाबला होगा। दालमण्डी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने में मरकजी यौमुन्नबी कमेटी के सदर एवं सेक्रेटरी ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।

वाराणसी : नबी की पैदाइश की खुशी में होगी सजावट, निकलेगा जुलूस

 

 

चन्दौली वाराणसी : नबी की पैदाइश की खुशी में होगी सजावट, निकलेगा जुलूसउन्होंने कहा कि इस साल भी शहर के प्रशासनिक अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें सम्पन्न हुईं। इसमें 15 सितम्बर को जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी के यादगार जुलूस के उठने पर चर्चा की गई। मरकज़ के जिम्मेदार साथियों ने गंगा जमुनी तहजीब के शहर में तमाम लोगों से पुरखुलूस गुज़ारिश की है कि इस यादगार जुलूस में शामिल हो कर शुकिया का मौका दें। कमेटी के लोगों ने प्रसाशनिक अधिकारियों से ये गुजारिश की है कि उस दिन ट्रैफिक, सफाई एवं लाइट का मुकम्मल इन्तेजाम रखा जाए। इस यादगार जश्न को शानदार एवं खूबसूरत बनाया जाए। अन्त में मर्कज़ के जिम्मेदार साथियों ने बनारस के हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई व जिम्मेदार लोगों से तथा शहर के बुज़गों से गुज़ारिश की है कि इस जश्न में शामिल हो कर जुलूस को कामयाब बनाएं। हाजी शकील अहमद बबलू अध्यक्ष, हाजी महमूद खान महामंत्री, मो. अबरार खान, मो. इमरान खान, शकील अहमद सिद्दीकी, आग्रा कमाल, रेयाज़ अहमद नूर, दिलशाद अहमद, सोहराब आलम, वारिस बब्लू, हाजी समर खान, हाजी राशीद साजिव गुड्डू, राशिद सिद्दीकी, हाजी यासीन गुड्डू, हाजी एकबाल, तौकीर अहमद, फुर्कान खान, शारिक खान, अज़हर आलम अज्जू, मारूफ अली आदि मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!