
राजू बैरागी 9977480626
नरसिंहगढ मे ओमकार सेवा मंडल परिवार द्वारा 11वे वर्ष के लंगर एवं अन्य विषयों को लेकर बाबा गोप चौहान हनुमान मंदिर पर वार्षिक बैठक रखी गई जिसमें मंडल द्वारा लंगर आयोजन सहित अन्य होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर आए सुझावों और वरिष्ठों के मार्गदर्शन में गोष्ठी का आयोजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की इस वर्ष होने वाले11 वे वर्ष की कार्यक्रम की रूप रेखा सहित बीते वर्ष किए गए लंगर एवं अन्य कार्यक्रम के खर्च आय व्यय को ब्यौरा प्रस्तुत किया गया पिछले दसवें वर्ष ॐकार सेवा मंडल ने लंगर के अलावा प्राकृतिक एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण के कार्यक्रम भी करवाए गए थे
11 वे वर्ष होने वाले विशाल लँगर कार्यक्रम के लिए मंडल के सदस्यों मैं आम सहमति बनी हर वर्ष मंडल लंगर आयोजन के अलावा आने वाले दूरदराज भक्तों के लिए सुंदर झांकी का निर्माण किया जाता रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी सेवा ओंकार मंडल द्वारा बाबा भोलेनाथ की एक आकर्षक झांकी भगवान नटराज की मूर्ति बनाई जाएगी मंडल एवं नगर के गण मन नागरिकों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार मूर्ति को इस बार पक्के मसाले से बनवाने का प्रस्ताव रखा गया सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को गणमान्य नागरिकों एवं मंडल के सदस्ययों ने सहमति प्रदान की इस बार पक्के मसाले द्वारा मूर्ति का निर्माण करवाया जाएगा ताकि मूर्ति लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके पक्के मसाले की बनी हुई मूर्तियों की उम्र लगभग 50 वर्ष से अधिक हुआ करती है राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त मूर्तिकार एवं चित्रकार स्थानीय कलाकार ओ पी चौहान द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मूर्ति को तैयार किया जाएगा ॐ कार सेवा मंडल द्वारा कार्यक्रम के पश्चात बनाई गई मूर्ति महाकाल लोक की तर्ज पर नरसिंहगढ़ मैं किसी मंदिर या धार्मिक स्थान सुरक्षित रखी जाएगी जिससे कि हम आने वाले समय में अपने शहर को महादेव लोक के रूप में देख सकें
सेवा मंडल के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं गणमनय नागरिक एवं मंडल के सदस्यों द्वारा नरसिंहगढ़ को महादेव लोग बनाने की योजना का सुझाव दिया गया नरसिंहगढ़ भौगोलिक एवं पर्यावरण की दृष्टि से उच्च स्तर का पर्यटन एवं हजारों वर्षों से भी अति प्राचीन मंदिरों की श्रृंखला का केंद्र है लंगर कार्यक्रम के पास बाद नरसिंहगढ़ में महादेव लोक निर्माण को लेकर सेवा मंडल के सभी सदस्य अपने क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर नरसिंहगढ़ को महादेव लोक बनाने के लिए अनुरोध करेगा




