

निवाड़ी, कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ज्योति पांडे के मार्गदर्शन में निवाड़ी जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर वीर बाल दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
उल्लेखनीय है कि वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा वर्ष 2022 में की गई थी। इस दिवस का उद्देश्य बच्चों में साहस, देशभक्ति, आत्मबल एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर बालक-बालिकाओं को वीर बाल दिवस का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इसके साथ ही बच्चों के लिए रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को देश के वीर सपूतों के बलिदान एवं उनके आदर्शों से परिचित कराया गया।







