A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा खबर

पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन बभनजोत – गोंडा

बभनजोत गोंडा

आज 301 गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात कुमार
वर्मा जी ने ग्राम पंचायत बढ़या, बभनजोत में मण्डल स्तरीय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वृहद् पशु आरोग्य मेले का बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उदघाटन किया।

मेले में पशुपालन एवं पशुओं को होने वाले विभिन्न रोगों के उपचार एवं रोकथाम सहित पशुपालन व्यवसाय से किसानों की समृद्धि विषय पर जानकारिया दी गयी।

मेले में किसान भाइयों को पशुओं के इलाज हेतु दवा वितरण, पशुपालक पंजीकरण, कृत्रिम गर्भधान, पशु चिकित्सा, सामूहिक दवापान, बधियाकरण, टीकाकरण, शल्य चिकित्सा, बांझपन, पशु टैगिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला सशक्तिकरण आदि के स्टाल लगाए गए जिसमें भारी संख्या में सम्मिलित होकर किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया और नि:शुल्क दवा प्राप्त किया।

इस अवसर पर मा० सांसद प्रतिनिधि श्री कमलेश पाण्डेय जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री नीरज पटेल जी, डा० पियूष त्रिपाठी संयुक्त निदेशक मुख्यालय नोडल अधिकारी मेला, डा० ठाकुर जी पांडेय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ मंडल के पशु अधिकारी एवं कर्मचारी श्री शोहरत वर्मा जी, श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी, श्री अमरनाथ पाण्डेय जी, श्री यशवंत सिंह जी, श्री जितेंद्र नाथ पांडेय जी, श्री राजन सिंह जी, श्री इंद्र बहादुर वर्मा जी, श्री दिनेश वर्मा जी, श्री अरविंद कुमार मौर्या जी, श्री अरुण शुक्ला जी सहित सम्मानित किसान भाई एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!