
- श्रावस्ती इकौना के कबीर नगर निवासी हरीश पुत्र विजय की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, सुबह कमरे का दरवाजा तोड़ छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में लड़कती हुई मिली लाश। फॉरेंसिक टीम के साथ CO, SO व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम के मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।परिवार में मौत को को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
संवाददाता सूर्य कुमार मन्नू




