
पीलीभीत . विपक्ष के आरोपों और कटाक्षों से घबराई भाजपा अब हर जिले में अपने मंत्रियों को भेजकर बजट की उपलब्धियां / विशेषताओं को न गिनवाकर विपक्षी दलों की अनर्गल आलोचनायें कर जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। पीलीभीत में बजट की खूबियों को गिनाने पहुँचे मन्त्री ने अखिलेश को खाली आदमी ही घोषित कर डाला। बजट की उपलब्धियों को चुनाव प्रचार जैसा प्रसारित करने भाजपा का छिपा भय ही प्रतीत होता है।




