A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बढ़पुरा ब्लोक मे अधर मे लटका सी सी कार्य

इटावा बढ़पुरा ब्लोक की ग्राम पंचायत बढ़पुरा मे मनरेगा के अन्तर गत सीसी निर्माणकार्य चल रहा था जो कि गत दो माह से बन्द पड़ा हुआ है जिसकी आई डी और स्टीमेट बनचुके है जो कि पूर्व खण्ड विकास अधिकारी ने स्वीकृति दी थीऔर कार्य भी सुरु हो गया था जिसमें नाली निर्माण कार्य हो भी गया था और रास्ते मे भराव के लिए ईट की गिट्टी डाल दी गई थी जिससे आम जनता एवं बच्चों का आना जानता दुर्भव हो गया महिलाओ एव बच्चों को आने जाने मे बहुत परेसानी उठानी पड़ रही है वही जव पता किया ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि अव खण्ड विकास अधिकारी का स्थान्तरण हो गया नये खण्ड विकास अधिकारी ने दो माह से अपनी लोगझ्न आई डी से स्टीमेट आगे ही नही बढ़ाए वढ़ा सवाल आखिर कार स्टीमेट आगे क्यों नही बढ़ा रहे न ही कोई कार्यवाई की कार्य शैली पर सवाल तो उठेगें ही जव आम जनता से वात की उनका कहना था विकास खण्ड का कोई भी अधिकारी नही आया औरन ही कोई सुनता यदि कार्य शीग्र नही शुरु हुआ तो जन प्रतिनिध विधायका जी और जिला अधिकारी से गुहार लगाए गे आखिर कार्य रुकाने की वजय क्या है क्यों कराई जा रही शासन प्रशासन की किरकिरी ऐसे लोग ही योगी शासन प्रशासन को दीमक की तरह लगे हुये है जनता के वीच मे किरकिरी करा रहे अव वडा सवाल यह है जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस पर क्या कार्यवाई करते है ताकि जनता की परेशानी का समाधान हो सके

रिपोर्ट राम बहादुर सिंह भदौरिया

संवादाता क्दे भारत न्यूज इटावा

Back to top button
error: Content is protected !!