A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

मिलावट से मुक्ति अभियान से अंतर्गत लगातार कार्यवाही करने के निर्देश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ।कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए है कि जिलेवासियों को सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके इसके लिए मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सामग्री बेचने वाली सभी दुकानों की जांच करें एवं आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही में एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्यवाही में शामिल रहें। उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में दूषित खाद्य सामग्री का विक्रय न हो और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री प्राप्त हो। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जावे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिले में किसी भी बाहर के जिले से मावा सहित अन्य दूषित सामग्री का परिवहन भी न हो इसकी भी जांच की जावे, परिवहन की स्थिति में परिवहनकर्ता एवं वाहन पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। बता दें कि कलेक्टर द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो एवं नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अधिक से अधिक नमूने लिये जाने के निर्देश दिये गये व मिलावट करते हुए पाए जाने अथवा अमानक खाद्य सामग्री विक्रय करने पर ऐसे प्रतिष्ठानों पर भी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!