
भोपाल। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए गौरैया के संरक्षण के लिए प्रयास करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और आधुनिक तकनीक के इस दौर में मासूम जीवों का अस्तित्व संकट में है, जिसे बचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पेड़ लगाना, घोंसले बनाना और गौरैया सहित अन्य पक्षियों के लिए संरक्षण और संवर्धन के उपाय करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए ताकि इन पक्षियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
डॉ. यादव ने घरों में पक्षियों के लिए घोंसले और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को पुण्य का कार्य बताया। उन्होंने कहा कि गौरैया, जो कभी हर घर-आंगन की शोभा हुआ करती थी, उसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस दिशा में जागरूकता बढ़ाएं और गौरैया को उसके प्राकृतिक आवास लौटाने में सहयोग करें





