
✍️अजीत मिश्रा✍️
।। विकास के नाम पर भ्रष्टाचार कुछ मनरेगा मजदूर दो अलग अलग साईड पर कर रहे कार्य।।
हरैया -बस्ती ।। कतिपय मजदूर का दो कार्य-योजना पर कार्य ने विभाग की खोली पोल। एक साईड के मजदूरों की दो परियोजनाओं पर उपस्थित दर्ज करा कर प्रधान लूट रहे वाहवाही। कुछ मजदूर दूसरे साइड के प्रोजेक्ट पर कैसे कर सकता कार्य क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। कुछ फोटो दो परियोजनाओं पर अपलोड करा कर प्रधान ने खुद को शक के घेरे में किया खड़ा। अलग-अलग परियोजना के पटल पर एक ही फोटो अपलोड करने से ब्लाक की खुली पोल। बखरा की चाहत में बांवरा बने कर्मचारी का फर्जी तरीके से बांसगांव में लग रही हाजिरी पर नही जा रही नज़र।
उच्च अधिकारी को गुमराह करके प्रधान ने ग्राम पंचायत के सरकारी धन को निकालने का बनाई योजना। प्रधान बांसगांव के शातिराना चाल ने ब्लाक कर्मचारी की संलिप्तता की तरफ कर रहा इशारा। अयोध्या पुरवा पक्की सड़क के बगल से बाग मे तालाब खुदाई तथा चानेशर के घर के पीछे तालाब खुदाई व सफाई कार्य का।
मामला हर्रैया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसगांव में प्रधान के इशारे पर सुमन पांडे की आइडी से लगी दो कार्य योजना पर कतिपय मजदूरों की फोटो अपलोड कर फर्जी हाजिरी लगाने का।।















