


रिपोर्टर इन्द्र जीत
दिनांक 8-12-25
स्थान कालावाली
जिला सिरसा
शहर कालावाली के बस स्टैंड पर महादेव नंदीशाला की सात एकड़ जगह पर एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यलय, कोर्ट कम्पलेक्स बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है।
शहर के बस स्टैंड पर महादेव नंदीशाला की सात एकड़ जगह पर एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यलय, कोर्ट कम्पलेक्स बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है। जिसके लिए सोमवार को शेशन जज पुनीश जिंदिया ने अधिकारियों के साथ जगह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम सिरसा राजेदर जांगड़ा, एसडीएम मोहित कुमार कालांवाली, एसडीओ हुड्डा रमेश कुमार, डीएसपी संदीप धनखड़ व नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल मौके पर मौजूद रहे।
बता दे कि कालांवाली शहर को 2016 में उप मंडल बनाए जाने की घोषणा की गई थी और इसके बाद यहां पर स्थानीय संस्था के भवन में उपमंडल अधिकारी का कार्यालय स्थापित करते हुए 2017-18 में सेवाएं शुरू कर दी गई, लेकिन अब तक वहां उपमंडल में कोर्ट
स्थारित नहीं की गई है। इसके चलते कालांवाली शहर के अलावा उपमंडल में इलाके के चार थानों के पुलिस केस भी डबवाली और सिरसा न्यायालय में चल रहे हैं, उनकी पैरवी बनने के लिए पीड़ितों और दोनों पक्षों के लोगों और वकीलों को यहां से 35 किलोमीटर दूर वाली और 40 किलोमीटर दूर सिरसा में पहुंचना पड़ रहा है। इसी प्रकार सिविल दावों के लिए भी उपमंडल कोर्ट डबवाली में सभी मामाले चलते हैं।















