

स्थायी एवं बड़े खेल मैदान की उठी मांग, नया प्रखंड कार्यालय बना युवाओं की परेशानी का कारण
चैनपुर (कैमूर)।
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित खाली भूमि पर नए प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय युवाओं में असंतोष बढ़ गया है। वर्षों से इसी खाली जमीन पर नियमित रूप से खेलकूद गतिविधियां संचालित होती रही हैं, जो अब निर्माण कार्य के कारण बाधित हो गई हैं। इसको लेकर स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों ने स्थायी और बड़े खेल मैदान की मांग तेज कर दी है।
इसी क्रम में चैनपुर के जिला पार्षद अखिलेश कुमार चौरसिया उर्फ कमलेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शुभम प्रकाश से मुलाकात कर अपनी फरियाद रखी। लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर की खाली जमीन वर्षों से युवाओं के लिए अभ्यास का प्रमुख केंद्र रही है। यहां नियमित रूप से क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेलों का अभ्यास होता था, जिससे कई युवकों को शारीरिक दक्षता परीक्षाओं और खेल कोटे के माध्यम से नौकरी की तैयारी में मदद मिलती रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि नए भवन निर्माण के चलते यह मैदान समाप्त हो गया है, जिससे युवाओं के अभ्यास पर सीधा असर पड़ा है। ऐसे में प्रशासन से यह मांग की गई कि कहीं अन्यत्र पर्याप्त जगह चिह्नित कर बड़ा और स्थायी खेल मैदान विकसित कराया जाए, ताकि युवाओं का भविष्य प्रभावित न हो।
इस मौके पर जिला पार्षद अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि प्रखंड कार्यालय का नया भवन आवश्यक है, लेकिन इसके साथ-साथ युवाओं के हितों की भी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि यदि बिहार सरकार की उपलब्ध भूमि कहीं आसपास है तो उसकी जांच-पड़ताल कर खेल मैदान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी को निर्देश दिया जाएगा कि वे उपलब्ध सरकारी भूमि की जांच कर रिपोर्ट सौंपें। रिपोर्ट के आधार पर आगे उचित निर्णय लिया जाएगा।
स्थानीय युवाओं को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द सकारात्मक पहल करेगा और उन्हें अभ्यास के लिए स्थायी खेल मैदान उपलब्ध कराएगा, जिससे उनका खेलकूद और भविष्य दोनों सुरक्षित रह सके।
( कैमूर से अफसार आलम की रीपोर्ट)







