A2Z सभी खबर सभी जिले की

अल्पबिराम परिचय एक दिबसीय कार्यशाला का आयोजन

आनंद संस्थान मध्य प्रदेश ओर जन अभियान परिषद द्वारा आयोजन

विदिशा – कुरवाई अल्प विराम परिचय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
विकासखंड कुरवाई,जिला विदिशा के आजीविका भवन जनपद पंचायत कुरवाई सभाकक्ष में जन अभियान परिषद व आंनद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मां सरस्वती की पूजन पश्चात उपस्थित अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत वंदन व अभिनंदन किया गया तथा कार्यशाला में अतिथि के रूप में उपस्थित आनंद विभाग से जिला समन्वयक श्री संजय श्रीवास्तव जी मास्टर ट्रेनर श्री राजेश पटेल जी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद पूजा श्रीवास्तव जी व विकासखंड समन्वयक आशीष जैन उपस्थित रहे। कार्यशाला में महिला बाल विकास ,ग्रामीण पंचायत विभाग,राजस्व विभाग,सामाजिक न्याय विभाग, आजीविका मिशन, जन अभियान परिषद व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ श्री संजय श्रीवास्तव आनंद विभाग जिला समन्वयक,मास्टर ट्रेनर राजेश पटेल,जिला समन्वयक पूजा श्रीवास्तव,विकासखंड समन्वयक आशीष जैन द्वारा सभी को बताए गए कि अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य करते हुए कैसे आनंद की अनुभूति हो कार्य को पूरा करना चाहिए।
अल्पविराम शासकीय कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों /कर्मचारियों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयास आवश्यक है। इसका लोक सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन तथा प्रदाय से सीधा संबंध है। भौतिक सुविधाएं एवं समृद्धि अकेले आनंदपूर्ण मनो स्थिति का कारक नहीं होती। यह आवश्यक की प्रशासनिक आधिकारिक /कर्मचारियों का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित है। राज्य आनंद संस्थान का प्रयास है कि ऐसे से स्वयंसेवकों (आनंदकों)को तैयार किया जाए जो कार्यालयों में इन्हें सकारात्मक जीवन शैली अपनाने की आवश्यक विधियां उपलब्ध करा सके। स्वयंसेवक निजी क्षेत्र में अथवा इस कार्यालय के कर्मचारी हो सकते हैं शासकीय सेवकों को अपने कार्य स्थल पर नियमित अंतराल में ऐसे कार्यो तथा क्रियाओ में सम्मिलित किया जावे जो उनके जीवन में आनंद का करण कारक बन सके ऐसे कार्यक्रम को “अल्पविराम” कहा जाता है।
मास्टर ट्रेनर राजेश पटेल जी द्वारा सबके जीवन में रिश्तों का बहुत योगदान रहता है जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं रिश्ते बनाने के कारण अच्छे या बुरे इसका अनुभव सबको होना चाहिए जीवन में रिश्ते व परिवार कितने महत्वपूर्ण है सभी को अनुभव होना चाहिए।
पूजा श्रीवास्तव जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा कहा गया कि हम सब की चिंता तो करते हैं पर अपने बारे में कभी नहीं सोचते खुद के बारे में भी सोचे और खुश रहें शासन ने इसके लिए भी एक विभाग बनाया है सारी पारिवारिक व्यवस्था बाद जिम्मेदारियां के साथ भी अपने बारे में छोटी-छोटी खुशियों के साथ सोचना शुरू करें जिससे परिवार का माहौल अच्छा बना रहे। विकासखंड समन्वयक आशीष जैन ने अल्प विराम कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में प्रसन्नचित रहकर खुशनुमा माहौल में कार्य करना चाहिए।
परिचय कार्यशाला में छोटे-छोटे खेलों की गतिविधियों के माध्यम से भी अनेक संदेश दिए गए।
राजेश पटेल द्वारा कहां गया कि विकसित भारत जब तक सफल नहीं हो सकता जब तक हम आनंद की अनुभूति ना करें हम जहां कार्य कर रहे हैं जिस स्थिति में कर रहे हैं उसमें भी हमें आनंद की अनुभूति हो और संतोष होना चाहिए जीवन में आनंद होना चाहिए हर व्यक्ति कर्मचारी जीवन में आनंद के महत्व को समझे तभी वह एक विकसित भारत का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम पश्चात अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखंड समन्वयक आशीष जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!