
असम का गौरव और लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार आज गुवाहाटी के सोनापुर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। संगीत जगत की इस अनोखी प्रतिभा को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों प्रशंसक, संगीत प्रेमी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।अंत्येष्टि यात्रा में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा स्वयं मौजूद रहे और जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक, सांस्कृतिक जगत की नामचीन हस्तियां और कई सामाजिक संगठनों के नेता भी इस दुखद क्षण के साक्षी बने।सोनापुर के अंतिम संस्कार स्थल पर दिनभर जनसमुदाय की भारी भीड़ उमड़ी रही। जुबिन गर्ग के प्रशंसकों ने फूल, मालाएं और गीतों की धुन के साथ अपने प्रिय कलाकार को भावभीनी विदाई दी। सभी की आंखों में आंसू थे और कई संगीत प्रेमियों ने गीत गाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।उल्लेखनीय है कि असमिया संगीत को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में जुबिन गर्ग ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। उनकी अकाल मृत्यु ने पूरे असम और पूर्वोत्तर भारत के संगीत जगत को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है। आज सोनापुर में संपन्न अंतिम संस्कार ने यह साबित कर दिया कि जुबिन गर्ग सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि असम की जनता के दिलों के सच्चे “रॉकस्टार” थे।