


भैंसदेही : – ग्राम पंचायत केरपानी के आंगनवाड़ी में बारिस के दिनों में गाँव के नंने मुन्ने बच्चे गीले में बैठने को मजबूर है ग्राम पंचायत को भी कई बार अवगत किया गया लेकिन किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिल पाई ,बच्चे पूरी तरह से गीले हो जाते है साथ ही कई बार तो बच्चे बीमार भी हो चुके है ,पंचायत में जब जानकारी दी जाती है तो कार्य किया जा रहा है बोल कर बात को टाल दिया जाता है ,आखिर इन नंने बच्चों का क्या कसूर जिनको आंगनवाड़ी में गीले होकर बैठना पड़ रहा है आंगनवाड़ी भवन पूरी तरह से जर जर हो चुकी है किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है ,आखिर कब होगा आंगनवाड़ी का उद्धार ,ग्राम के वरिष्ट नागरिकों ने भी आंगनवाड़ी की समस्या से ग्राम प्रधान को अवगत किया था लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बनी ,



