
इटवा के विकास खंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग ने एक शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 52 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया। उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में 10 ऐसे दिव्यांग भी शामिल हुए जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं था। उनकी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए बीडीओ इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार है।
उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही है। यह शिविर सहायक उपकरणों के लिए दिव्यांगों की पहचान करने और उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उपकरणों के वितरण की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
शिविर में कुल 52 दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के लिए चिह्नित किया गया। इनमें 44 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 21 को वैसाखी, 4 को व्हीलचेयर, 2 को स्मार्ट केन और 1 को कान की मशीन के लिए चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उपकरणों के वितरण के लिए बाद में एक और शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. विमल द्विवेदी, अजीत कुमार निषाद, दिलीप कुमार, अजीत सिंह, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, गुलाम जिलानी, अब्दुल कादिर, अकमल और रजित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






