
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज समाचार

रसड़ा (बलिया)। तहसील प्रांगण में मंगलवार से तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्ताओं ने नगर के मुंसफी तिराहे के समीप स्थित उपनिबंधक कार्यालय को रसड़ा तहसील मुख्यालय में स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन की अगुवाई तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि उपनिबंधक कार्यालय को तहसील मुख्यालय में स्थापित करने का आदेश शासन-प्रशासन स्तर से पहले ही हो चुका था, लेकिन न्यायालय में वाद लंबित होने के कारण यह प्रक्रिया बाधित थी।
अधिवक्ताओं ने बताया कि अब न्यायालय में मामला खारिज हो चुका है, इसके बावजूद अब तक उपनिबंधक कार्यालय को तहसील परिसर में स्थानांतरित नहीं किया गया है, जिससे अधिवक्ताओं और आम जनमानस में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि उपनिबंधक कार्यालय तहसील परिसर में होने से वादकारियों को सुविधाएं मिलेंगी और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांग पर अमल नहीं किया गया तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गिरिश नारायण सिंह, इनल सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद यादव, शैलेष सिंह, सतीश द्विवेदी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता — वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज













