

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को धनसार रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक को बधाई देते हुए इसके सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज सरकारी बैंक भी निजी बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। धनबाद में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना न सिर्फ जिले के गौरव को बढ़ाता है, बल्कि यह बैंक की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से नियमों का पालन करते हुए आम जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रमुख (पटना ज़ोन) राजीव रंजन सिन्हा, क्षेत्रीय प्रमुख विवेक कुमार पांडेय, मुख्य प्रबंधक वाई.डी. मिश्रा, चौधरी जयप्रकाश सहित कई बैंक अधिकारी एवं स्थानीय उद्यमी उपस्थित थे।








