A2Z सभी खबर सभी जिले की

ऊंझा धाम के अतिथियों का सारंगी में भव्य स्वागत पाटीदार समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

 

अमित पाटीदार/सारंगी:

पाटीदार समाज सारंगी के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा। कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया के पावन धाम ऊंझा (गुजरात) से पधारे मां उमिया माताजी मंदिर समिति के सदस्यों का नगर आगमन पर आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया।

माल्यार्पण एवं नमन:
नगर आगमन के उपरांत अतिथियों एवं समाज के युवाओं द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भव्य स्वागत समारोह:
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में ढोल-धमाकों एवं उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया।

विशेष भेंट-वार्ता एवं बैठक:
मंदिर परिसर में आयोजित विशेष बैठक में ऊंझा से पधारे मंदिर समिति के सदस्यों ने समाजजनों से सीधा संवाद किया। बैठक में
मां उमिया की प्रतिमा स्थापना,
सामाजिक एकता,
संगठन की मजबूती,
तथा धार्मिक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन
जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

युवाओं में दिखा उत्साह
कार्यक्रम में पाटीदार समाज के युवाओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। समाज के वरिष्ठजनों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस भेंट-वार्ता को समाज के लिए नई ऊर्जा और दिशा देने वाला बताया।
कार्यक्रम का समापन “जय मां उमिया” एवं “जय सरदार” के गगनभेदी जयकारों के साथ हुआ।
— श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति, सारंगी

Back to top button
error: Content is protected !!