
- एस डी एम जगदीश चंद्र ने नगर परिषद अधिकारियो को दिए विशेष निर्देश

नरवाना एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा है कि समाधान शिविर प्रशासन तथा आम जन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी का माध्यम तो है ही, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के लिए जनसाधारण की छोटी-छोटी समस्याएं जानने व समझने का दर्पण भी है। ऐसी समस्याएं जो ऊपरी सतह पर मौलिक नहीं लगती लेकिन जनजीवन को बराबर प्रभावित करती है, उनके निवारण का समाधान शिविर महत्वपूर्ण जरिया साबित हो रहे हैं। एसडीएम जगदीश चंद्र ने यह बात सोमवार को आयोजित उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में जन समस्याएं सुनते हुए कहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोमवार के इस समाधान शिविर में रामनगर कॉलोनी वासियों द्वारा बस्ती में बंदरों की बढ़ रही संख्या की बात सामने आई है, जो जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं। इस बारे नगर परिषद के अधिकारियों को विभागीय नोर्मज के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया ताकि कॉलोनी वासियों को राहत मिले। एसडीएम ने आगे बताया कि कुछ ऐसी समस्याएं जो दो या अधिक विभागों से संयुक्त तौर पर संबंधित होती है और या तो वे लंबित रह जाती है या फिर उनके समाधान में ज्यादा समय लग जाता है, चूंकि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं, लिहाजा ऐसी अंतरविभागीय समस्याओं का समाधान भी तुरंत हो जाता है और जनसाधारण को बड़ी राहत मिलती है। एसडीएम ने यह भी बताया कि इन शिवरों से जनता और प्रशासनिक अधिकारियों का निरंतर संपर्क बना रहता है, जो अधिकारियों की पारदर्शी कार्यशैली के लिए बहुत जरूरी है। एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि शहर में सभी स्ट्रीट लाइट की सुचारु व्यवस्था पर विशेष फोकस रखें और लगातार सुनिश्चित करें कि रात के समय सभी लाइट जल रही है, ताकि सर्दी के इस मौसम में घन्ना कोहरा व धूधं में लोगों का आवागमन सुगम व सुरक्षित बना रहे। एसडीएम ने क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के लिए मंगलमय हो यही उनकी हार्दिक मनोकामना हैं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष का आगाज भी प्रशासनिक तौर पर समाधान शिवर से ही होगा और उनका विश्वास है कि 2025 की तरह नया साल 2026 भी क्षेत्र वासियों और प्रशासन के बीच सुखद रहेगा।









