उत्तर प्रदेश

कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज में आयोजित समर कैंप में छात्रों को मिल रहा व्यावहारिक ज्ञान

दिया गया फल संरक्षण एवं अचार बनाने का प्रशिक्षण

 

बलिया। जनपद के विकास खण्ड बैरिया में स्थित कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ग्रीष्मकालीन शिविर चल रहा है। यह शिविर 21 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। इसमें विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई के अलावा रोचक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता और सामाजिक कौशल का विकास हो रहा है।
शिविर में ‘करके सीखना’ और ‘खेल-खेल में सीखना’ पर जोर दिया जा रहा है। छात्रों को योग, व्यायाम और पीटी जैसी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। शनिवार को विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया। कैम्प में जीवन ज्योति एवं संजीव तिवारी ने छात्रों को किचन ड्रेस, एप्रन और टाई के साथ फल संरक्षण एवं आचार बनाने की विधि बताई।इनका का कहना है कि इसशिविर से छात्रों को आत्मनिर्भर, रचनात्मक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद मिलेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!