
के डी अब्बासी
कोटा 5 फरवरी हैहय क्षत्रिय कलाल संस्थान के निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए जहां विकास मेवाडा – युवराज सुवालका पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
विकास मेवाडा – युवराज सुवालका पैनल के मुखिया प्रकाश जायसवाल एवं चुनाव संयोजक महावीर कलवार ने बताया कि मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी रितेश मेवाड़ा ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष पद पर विकास मेवाडा , महामंत्री पद पर युवराज सुवालका , उपाध्यक्ष पद पर चेतराम मेवाड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश5 पारेता निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं शिवराज सुवालका,हेमराज पारेता , मनीष मेवाड़ा , शंकर मालवीय , विशाल वर्मा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए । वहीं दूसरे ग्रुप के देवकी नंदन कलवार उप मंत्री , प्रदीप माहुर , शांति सुवालका , राजकुमार कलवार , मनोज वर्मा एवं पवन माहूर कार्यकारिणी सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए।
जायसवाल एवं कलवार ने बताया कि मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी रितेश मेवाड़ा ने एक सादा समारोह में कलाल छात्रावास भवन पर निर्वाचित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान कर माला पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर निवर्तमान महामंत्री हरीश पारेता, पूर्व उपाध्यक्ष मूलचंद मेवाड़ा , संजय पारेता, पूर्व कोषाध्यक्ष मोहनलाल सुवालका , पूर्व पदाधिकारी महेंद्र मेवाड़ा , चेतन माहुर , रामस्वरूप सुवालका, मुकुट मेवाड़ा, विष्णु मेवाड़ा , सतीश जायसवाल, निर्मल सुवालका, राकेश सुवालका , दीपेश पारेता , बद्री लाल पारेता, नीरज वर्मा,धर्मवीर मेवाड़ा, हरि प्रसाद राही, लक्की पारेता , दीपक जायसवाल , विजय पारेता दादाबाड़ी , विजय पारेता मां भारती, जैस्मिन मेवाड़ा, अरूणा मेवाड़ा , नीरज वर्मा , अश्विन मेवाड़ा , मनोज पारेता , लक्ष्मी नारायण पारेता , राकेश पारेता , बद्रीलाल पारेता , राज कुमार पारेता , अनिल सुवालका , नील कंठ मेवाड़ा , मधुसूदन मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।







