

निवाड़ीकलेक्टर ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने आज मंगल भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस (सामान्य निर्वाचन) के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग व्यवस्था एवं अभिलेखों की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विनीता जैन सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ बनाए रखने के निर्देश दिए।








