A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने ओरछा वाटर फिल्टर प्लांट का किया औचक निरीक्षण

जल की गुणवत्ता और स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी – कलेक्टर

 

जल की गुणवत्ता और स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी – कलेक्टर
निवाड़ी, ओरछा। जिले की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने ओरछा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए साफ-सफाई, जल शुद्धिकरण प्रक्रिया एवं गुणवत्ता परीक्षणों की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती भिडे ने फिल्टर किए गए पानी की पीएच वैल्यू, कंडक्टिविटी एवं टर्बिडिटी (मटमैलेपन) की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही सीधे नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, इसलिए सभी मानकों के अनुसार परीक्षण किया जाना अनिवार्य है।
कलेक्टर ने वाटर फिल्टर टैंकों की नियमित और गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्लांट परिसर को स्वच्छ रखना तथा मशीनरी की समय-समय पर जांच करना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की तकनीकी या स्वच्छता संबंधी कमी को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!