
अविरल सविता संवाददाता (उन्नाव) | सदर कोतवाली के दोस्ती नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह मंगलवार को एक तेज़ रफ्तार कार को टक्कर से बचाने के प्रयास में रोडवेज बस ड्राइवर ने अचानक मोड़ काटा, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती (गड्ढे) में जा गिरी | बस में करीब 50 यात्री सवार थे | साहस और सतर्कता से कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई | सौभाग्य की बात यह है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला और दूसरी बस से आगे रवाना किया | स्थानीय पुलिस के द्वारा जांच जारी है कि बस की
गति और सड़क की स्थिति किस हद तक जिम्मेदार थी। स्थानीय लोगों ने घटना के वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यात्रियों ने कहा ऐसा लगा कि एक पल के लिए लगा जान चली जाएगी, लेकिन ड्राइवर और हमारी सजगता से सभी लोग बच गए |








