A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

‘कृषक कल्याण वर्ष 2026 के तहत कृषि रथ को विधायक लारिया ने दिखाई हरी झंडी

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने प्रदेशव्यापी ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ के शुभारंभ अवसर पर कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आगामी एक माह तक विकासखंड के विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को आधुनिक खेती और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान से ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ का भव्य शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला और विकासखंड स्तर पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्नदाताओं की समृद्धि के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया। विधायक प्रदीप लारिया ने इस अवसर पर कहा कि डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार निरंतर किसानों के हित में कार्य कर रही है। कृषि कल्याण वर्ष के माध्यम से सरकार का लक्ष्य हर गांव तक पहुँचकर किसानों को मिट्टी परीक्षण,उन्नत बीज और सिंचाई की नई तकनीकों से जोड़ना है। सरकार के इन प्रयासों से न केवल पैदावार बढ़ेगी, बल्कि किसानों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। विधायक लारिया ने बताया कि यह कृषि रथ गांव-गांव जाकर किसानों को सरकारी योजनाओं जैसे किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और सब्सिडी योजनाओं की जानकारी देगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और वैज्ञानिक पद्धति से खेती अपनाकर प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनें। इस अवसर पर डीडीए राजेश त्रिपाठी,परियोजना संचालक एमके प्रजापति,सहा.संचालक जितेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल राय, अंकित रावत, आरडी लडिया, कुलदीप क्रिश्चियन, आसमा कुर्मी, शैलेष पांडे, राघवेंद्र भारद्वाज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित भाजपा पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!