क्रिमिनल की पूरी कुंडली तैयारी कर रही राजस्थान पुलिस। मामूली अपराध भी पड़ सकता हैं भारी, बदमाशों के एड्रेस फोटो से लेकर बदमाशों के एड्रेस फोटो से लेकर पूरा रिकॉर्ड डिजिटल होगा।
बदमाशों की सारी हिस्ट्री होगी डिजिटल फोटो वे घर का एड्रेस तक का होगा पूरा रिकॉर्ड डिजिटल।
चोरी, डकैती, लूट,या मडर कर भागे बदमाशों की सारी हिस्ट्री होगी पलभर में होगी सक्रीन पर बदमाशों के मोबाइल नंबर वे घर एड्रेस ताकत वे डिजिटल सुविधा से पता चलेगा कि उस ने दारू पी हे या नहीं वे कितना गुस्सैल, पहले मडर किया है या नहीं,ये सब संभम होगा नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम यानि (NAIFS)से
राजस्थान पुलिस सभी अपराधियों के डेटा एकत्र कर रही हैं सब कुछ डिजिटल होगा