
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने खाद-बीज की उपलब्धता बनाये रखने एसडीएम सहित विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सर्किट हाउस में बैठक की। विधायक लारिया ने कहा कि खरीफ सीजन के लिए जिले में खाद-बीज की उपलब्धता बनाये रखने के लिए प्रयास जारी रखना चाहिए। किसान की पूरी आजीविका उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक और कीटनाशक पर निर्भर करती है। यदि यह कम गुणवत्ता के होंगे तो न केवल उत्पादन प्रभावित होगा बल्कि किसानों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस दिशा उचित प्रयास करने कहा। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिले में किसानों को पर्याप्त यूरिया की आपूर्ति बनी रहे। डीएपी खाद को आयात करना पड़ता है, जिस कारण कृषि विज्ञान द्वारा इसकी कमी पूर्ति हेतु सप्टीट्यूट का प्रयोग करने की सलाह दी गई।बैठक में एसडीएम अदिति यादव, डीडीए कृषि राजेश त्रिपाठी सहित सहकारिता,कोआपरेटिव, कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।



