
खारड़ा में मंगल सिंह सोलंकी के माता जी को पाली विधायक भाटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा में गुरुवार 23 अक्टूबर 2025 को मंगल सिंह सोलंकी के माता जी को पाली विधायक भीमराज पार्टी ने शोक सभा में शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद गण पुर्व सरपंच चंदन भारती, गोपाल सिंह भाटी चोटिला, कुंदन सिंह सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।








