

निवाड़ी, गढ़कुंडार | 27 से 29 दिसंबर 2025
गढ़कुंडार महोत्सव के सफल, सुरक्षित एवं सुचारु आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित यातायात नियंत्रण, पार्किंग एवं मार्ग डायवर्जन की विशेष व्यवस्था लागू की गई है।
भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
- महोत्सव अवधि में ट्रक, ट्रेलर, बस (अनुबंधित/पर्यटन को छोड़कर), डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि भारी वाहनों का गढ़कुंडार नगर एवं महोत्सव क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- आवश्यक सेवाओं (एम्बुलेंस, अग्निशमन, पुलिस, विद्युत/जल आपूर्ति) को छूट रहेगी।
यातायात मार्ग डायवर्जन
- निवाड़ी–गढ़कुंडार मार्ग से आने वाले भारी वाहन निर्धारित बायपास/वैकल्पिक मार्ग से संचालित होंगे।
- ओरछा/टिकामगढ़ की ओर जाने वाले वाहन महोत्सव क्षेत्र से बाहर निर्धारित मार्ग का उपयोग करेंगे।
- महोत्सव स्थल के आसपास नो-एंट्री ज़ोन घोषित रहेगा; केवल पासधारी वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा।
पार्किंग व्यवस्था
- चारपहिया वाहन पार्किंग: निर्धारित खुले मैदान/चिन्हित स्थल पर।
- दोपहिया वाहन पार्किंग: महोत्सव प्रवेश द्वार से पूर्व निर्धारित स्थान पर।
- वीआईपी/आमंत्रित अतिथि पार्किंग: पृथक रूप से चिन्हित।
- पार्किंग स्थलों से महोत्सव परिसर तक पैदल मार्ग/शटल सुविधा उपलब्ध रहेगी (जहाँ लागू)।
आम नागरिकों हेतु निर्देश
- निजी वाहन से आने पर निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करें।
- यातायात पुलिस/प्रशासन द्वारा लगाए गए साइन बोर्ड व बैरिकेडिंग का पालन करें।
- भीड़ नियंत्रण हेतु एक-तरफ़ा आवागमन (जहाँ लागू) का पालन अनिवार्य होगा।
- आपात स्थिति में नज़दीकी कंट्रोल रूम/हेल्प डेस्क से संपर्क करें।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित यातायात, पार्किंग एवं डायवर्जन व्यवस्था का पालन कर महोत्सव को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आनंदमय बनाने में सहभागिता करें।







