
वजीरगंज के मोहनपुर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर एक बालक समेत दो महिलाओं को पीटा, लाखों के जेवरात व नकदी लेकर चम्पत
वजीरगंज थानाक्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पुरषोत्तम शुक्ल घर में घुसकर लूटपाट करते हुए घर सो रही बहु सोनी पर हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। लुटेरों ने उनके 3 साल के बालक अयान व सास रामदेवी को मारपीट कर चोटिल कर दिया।परिजन घायलों को निजी अस्पताल ले गए जहां सोनी की हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया।पीड़ित के अनुसार सोने चांदी के 12थान जेवर व एक लाख 75 हजार रुपये की लूट हुई है। मंगलवार सुबह 10 बजे एएसपी राधेश्याम राय एसओजी व डॉग स्क्वायड व सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।