

ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की बैठक में जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया
बिसौली :- स्थानीय कस्बा आसफपुर में स्थित पंचवटी होटल पर यहां अमर उजाला समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर शर्मा ने एक पत्रकार गोष्ठी का आयोजन कराया जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष संजीव सक्सेना , वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता , हिन्दी दैनिक समाचार पत्र आज के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार वशिष्ठ को सभी पत्रकार बंधुओं ने फूल मालाओं से नवाजा ।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन संगठन के तहसील प्रभारी पद का दायित्व स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर शर्मा को दिया गया ।
इस अवसर पर समस्त ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन संगठन के सभी मीडिया बंधुओं ने सुधाकर शर्मा को तहसील प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाएं दीं और पत्रकार संगठन को और अधिक मजबूत बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया ।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष संजीव सक्सेना , वरिष्ठ पत्रकार हरीश कुमार गुप्ता , मुकेश कुमार वशिष्ठ , मुनेंद्र कुमार शर्मा , डॉक्टर राजेश कुमार मौर्य ,घनश्याम मिश्रा ,पवन मिश्रा , मंजीत सिंह , ठाकुर विजय भान सिंह व दानवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।








