

निवाड़ीओरछा | तहसील ओरछा अंतर्गत ग्राम गुंदरई में भूमि संबंधी विवाद को लेकर समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक खबरों का जिला प्रशासन निवाड़ी ने खंडन किया है। कलेक्टर के निर्देश पर मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि तहसीलदार ओरछा ने विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य अथवा अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं तथा मौके पर यथास्थिति बनाए रखी गई है। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आगे की वैधानिक एवं निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। जांच एवं निराकरण पूर्ण होने तक भूमि की वर्तमान स्थिति यथावत रहेगी।
अफवाहों से दूर रहने की अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी प्रकार की भ्रामक, तथ्यहीन अथवा अपुष्ट जानकारी से प्रभावित न हों। साथ ही किसी भी विवादित टिप्पणी या कमेंट करने से बचें, जिससे अनावश्यक वैधानिक कार्रवाई की स्थिति न बने।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे मामले में पारदर्शिता एवं न्यायपूर्ण प्रक्रिया अपनाई जाएगी तथा सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।








