दरभंगाबिहार

चंपारण टॉकीज ला रहा है नई मैथिली फिल्म, अभी करें आवेदन

चंपारण टॉकीज प्रोडक्शन ने मैथिली भाषा में नई फिल्म की घोषणा की है। मैथिली कलाकारों से आवेदन आमंत्रित, जानिए कास्टिंग की पूरी जानकारी।

मैथिली सिनेमा को नई उड़ान: चंपारण टॉकीज प्रोडक्शन ने नई फिल्म की घोषणा

मुंबई। मैथिली भाषा और मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को बड़े पर्दे पर सशक्त रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में चंपारण टॉकीज प्रोडक्शन ने एक अहम कदम उठाया है। प्रोडक्शन हाउस ने मैथिली भाषा में नई फिल्म बनाने की आधिकारिक घोषणा करते हुए मैथिली भाषी कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए कलाकारों की आयु या मिथिला के किसी विशेष क्षेत्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है। यानी मिथिला क्षेत्र से जुड़े हर उम्र के प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चंपारण टॉकीज की स्थापना वर्ष 2008 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन चंद्रा ने मुंबई में की थी। इस प्रोडक्शन हाउस का मूल उद्देश्य बिहार की भाषा, संस्कृति और सामाजिक कहानियों को सिनेमा के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना रहा है। चंपारण टॉकीज ने अब तक नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म मिथिला मखान सहित देसवा, वंस अपॉन ए टाइम इन बिहार, जंक्शन हॉल्ट और छठ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है। इसके अलावा, Bejod.in OTT प्लेटफॉर्म के लिए भी लगातार मौलिक और स्थानीय कंटेंट तैयार किया जा रहा है।

नई मैथिली फिल्म के लिए इच्छुक कलाकार कास्टिंग डायरेक्टर अर्जुन राय के व्हाट्सऐप नंबर 8830171607 पर अपना आवेदन और तस्वीर भेज सकते हैं। साथ ही, आवेदक Bejod OTT के ईमेल आईडी bejodcasting@gmail.com पर भी अपनी पूरी जानकारी साझा कर सकते हैं। चंपारण टॉकीज की यह पहल मैथिली सिनेमा को नई पहचान देने और स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!