
चलती बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल, नवादा सदर अस्पताल रेफर


गोविंदपुर : एक महिला सोमवार को चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना थाली थाना क्षेत्र के दनियार गांव के समीप की है, जहां एक विधिक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई. घायल महिला की पहचान रजौली प्रखंड के धमनी गांव निवासी सनोज पंडित की 24 वर्षीय पत्नी बबीता कुमारी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि बबीता कुमारी अपने मायके झारखंड के असनाकोनी से ससुराल रजौली प्रखंड के धमनी जा रही थी. बाइक पर वह अपने परिजन के साथ सवार थी. जैसे ही वाहन दनियार गांव के पास पहुंचा, सामने एक व्यक्ति आ गया. उसे बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई, जिससे बबीता सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर पहुंचाया, जहाँ डॉ. रविंद्र विश्वकर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट आई है, तीन टांके लगाए गए हैं. कान से रक्तस्राव हो रहा है और उन्हें उल्टियां भी हो रही है. हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ईलाज के दौरान परिजनों की हालत बेहद दुखद थे. अस्पताल परिसर में मौजूद घायल महिला के परिजन स्थिति को देख सिसक रहे थे. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई थी.






