A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

चार माह के बच्चे की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी , शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

‘ चार माह के बच्चे की देखभाल के लिए नहीं मिली छुट्टी , शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

विकास खंड टप्पल के प्राथमिक विद्यालय दमुआका की सहायक अध्यापिका शुभांगी मित्तल ने चार महीने के बच्चे की देखभाल के लिए इस्तीफा दे दिया है । बीएसए को भेजे त्याग पत्र में उन्होंने कहा कि विद्यालय घर से 65 दूर है । आने – जाने में परेशानी होती है । सहायक अध्यापिका शुभांगी मित्तल का चार महीने का बच्चा है । उसकी देखभाल के लिए उन्होंने लंबी छुट्टी मांगी थी , लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई । इसके बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने बीएसए को भेजे त्याग पत्र में उल्लेख किया है कि विद्यालय से उनका घर 65 किलोमीटर दूर है । आने – जाने का कोई सीधा साधन भी नहीं है । उनका चार महीने का बच्चा भी है , जिसकी देखभाल करने में उन्हें परेशानी होती है । इसलिए वह नौकरी से इस्तीफा दे रही हैं । इस संबंध में बीएसए डॉ . राकेश कुमार सिंह ने कि शिक्षिका शुभांगी मित्तल का इस्तीफा मिल गया है । उन्होंने बीईओ को विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!