
चैत्र नवरात्रि व आगामी पर्व रामनवमी के दृष्टिगत SP @pratapgarhpol डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुढृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कन्धई पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा/ बाजार, वित्तीय संस्थानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही आमजन संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है ।





