

चित्रकूट 20 दिसंबर 2025
जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया स्थित रामबाग इको पार्क का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया स्थित रामबाग इको पार्क का जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। यह इको पार्क ग्राम पंचायत निधि से निर्मित है।
निरीक्षण के दौरान पार्क में साफ-सफाई एवं रख-रखाव की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इको पार्क के समुचित संचालन एवं रख-रखाव हेतु इसे किसी निजी संस्था को दिए जाने की कार्यवाही की जाए तथा पार्क के समीप कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे प्राप्त होने वाली धनराशि से पार्क का नियमित रख-रखाव किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पार्क में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया जाए, ताकि आगंतुकों की संख्या में वृद्धि हो सके। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि पार्क में कुछ स्थानों पर खंभों पर प्रकाश व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए गए कि शीघ्र ही समस्त लाइटों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इको पार्क के संचालन हेतु आगामी 10 दिनों के भीतर नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए, जिससे प्राप्त धनराशि का उपयोग पार्क के रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण में किया जा सके। इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मानिकपुर को यह भी निर्देशित किया गया कि पार्क में बच्चों एवं आमजन की आवागमन/कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि इको पार्क में नियमित गतिविधियां संचालित हो सकें।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







